प्रशिक्षण व कार्यशाला

संस्थान के बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से शैक्षिक संबंध है जिसके अन्तर्गत भुगतान के आधार पर वैज्ञानिकों के पर्यवेक्षण में स्नातकोत्तर छात्रों को प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं। इसमें छात्रों को संस्थान की शोध गतिविधियों की जानकारी/प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस उद्देश्य हेतु सक्षम प्राधिकारी के पत्र सहित अपना आवेदन प्रमुख, अनुसंधान, नियोजन एवं व्यतवसाय विकास rpbd@iitrindia.org को भेजा जाना चाहिए। प्रशिक्षण की न्यूनतम अवधि तीन महीने और अधिकतम एक वर्ष है। इसके लिए शुल्क रूपये 5000/- प्रतिमाह/प्रति छात्र की दर से छ: महीने की अवधि हेतु है। छ: महीने से ज्यादा की अवधि के लिए रूपये 2000/-. प्रत्येक अतिरिक्त महीनों हेतु शेष अवधि के लिए शुल्कर लिया जाएगा।

हाल के दिनों में आयोजित कार्यशालाएं::
1. 18वीं इंडो-यूस फ्लो साइटोमेट्री कार्यशाला
2. नैनो सामग्रियों के संश्लेषण, लक्षण वर्णन और सुरक्षा आंकलन पर कार्यशाला
3. फ्लो साइटोमेट्री और हाई कंटेंट इमेजिंग कार्यशाला
4. यूके-इंडिया एजुकेशन रिसर्च इनिशिएटिव (यूकेआईईआरआई) कार्यशाला
5. जिज्ञासा पहल: वैज्ञानिक बनें- छात्रों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला
6. ईपीआईसी: छात्रों में नवाचार एवं रचनात्मकता का सशक्तिकरण कार्यक्रम
7. इमर्ज: पूर्वस्नातक सशक्तिकरण कार्यशाला

थीम विकल्प चुनें
फॉन्ट साइज़ प्रीडिफ़ाइंड स्किन कलर