मान्यता

2010-11

  • डॉ. के.सी. गुप्ता ने एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से विशिष्ट बायोटेक्नोलाजिस्ट् पुरस्कार प्राप्त किया.
  • डॉ. ए.बी. पंत को विषविज्ञान इंटरनेशनल, विषविज्ञान सोसायटी भारत का आधिकारिक जर्नल विषविज्ञान इंटरनेशनल, के प्रबंध संपादक केरूप में चुना गया.
  • डॉ. ए.बी. पंत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ. उत्तर प्रदेश द्वारा विज्ञान रत्न से सम्मानित किया गया.
  • डॉ. आलोक धवन के योगदान को मान्यता देने हेतु वर्ष 2010 के लिए STOX / ASAW सूरजाबेन जेठालाल ठाकेर प्राक्रुति मंदिर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया था जो पशु कल्याण हेतु अनुसंधान और विकास और वृद्धि में जानवरों का उपयोग कम करने के लिए था .
    डॉ. आलोक धवन और डॉ. ऋषि शंकर ने दो यूरोपीय संघ परियोजनाओं को प्राप्त किया । (1.) भारत और यूरोपीय राष्ट्रों (NanoLINEN) यूरोपीय संघ और डीबीटी, भारत की नई इंडिगो योजना के तहत वित्त पोषित के बीच Nanotoxicology लिंक. (2).जोखिम पहचान के लिए संदर्भ विधियों का विकास जोखिम मूल्यांकन इंजीनियर (NanoValid) nanomaterials FP7 के तहत यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित की और एलसीए.
  • डॉ. डी. कार चौधरी को भारतीय सोसायटी ऑफ सेल बायोलॉजी के कार्यकारी परिषद के महासचिव के रूप में चुना गया.
  • डॉ. डी. कार चौधरी को बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, 17-19 मार्च, 2010 में स्वर्ण जयंती अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान जूलॉजी: मूल बातें और अनुप्रयोगों पर आरंभिक वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था.
  • डॉ. डी. कार चौधरी ने एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ, 6-8 मार्चए 2010 के 35 वें भारतीय समाज के ह्यूमन जेनेटिक्स, के सत्र की अध्यक्षता की.
  • श्री अमित कुमार श्रीवास्तव को सर्वोत्तवम पेपर पुरस्कार शीर्षक ''जीनोटॉक्सिक इनफेक्ट्स आफ मैनकोजेब आन कल्चर्ड ह्यूमन लिम्फोसाइट्स'' हेतु इनवार्नमेन्टल म्यूनटाजेन सोसायटी आफ इंडिया (इ0एम0एस0आई0) के 35 वें सम्मेलन तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में 12-14 मार्च, 2010 के दौरान म्यूटाजेन एण्ड जेनेटिक डाइवर्सिटी फार हेल्थ एण्ड एग्रीकल्चर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान दिया गया ।
  • डॉ. देवेन्द् परमार ने नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इलाहाबाद से विषविज्ञान पुरस्कार प्राप्त किया ।
  • डॉ. के. जी. दुबे को जूलॉजिकल सोसायटी, कोलकाता का फेलो चुना गया ।
  • डॉ. के. जी. दुबे ने राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (SEAC), उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा की है ।
  • डॉ. मुकुल दास को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत का फेलो चुना गया ।
  • डॉ. पी.डी. द्विवेदी ने Stoa - PRRI बैठक में ब्रुसेल्स, बेल्जियम, 24-25 फ़रवरी, 2010 में यूरोपीय संघ संसद में "जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान पर यूरोपीय संघ GMO नियमों का जनहित के लिए प्रभाव" में भाग लिया ।
  • डॉ. ऋषि शंकर को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ. उत्तर प्रदेश से विज्ञान रत्न से सम्मानित किया गया ।
  • डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा को पर्यावरण जीवविज्ञान में प्रबंधन और विषविज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने हेतु अकादमी द्वारा प्रशस्ति पत्र और अर्चना स्वर्ण पदक 2010 प्रदान किया गया ।
  • डॉ. पूर्णिमा वाजपेयी ने राज्य पर्यावरण मूल्यांकन समिति, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, भारत के सदस्य रूप में कार्य किया ।
  • श्री अनुराग शर्मा आईसीएमआर - एसआरएफ ने 29-31 अक्टूबर, 2010 में आई.आई.टी.आर. लखनऊ द्वारा आयोजित बायोलॉजिकल रिसर्च में वैकल्पिक पशु मॉडल पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान इन्डोसल्फान के प्रतिकूल प्रभाव के आगे समझने की दिशा में ड्रोसोफिला आधारित दृष्टिकोण के लिए छात्रों द्वारा पोस्टर प्रस्तुति में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
  • श्री ललित पी. चंद्रवंशी ने एशियाई औशनियन न्यूरोसाइंस सोसायटी महासंघ के 5वें सम्मेलन और भारतीय न्यूरोसाइंसेस अकादमी लखनऊए भारत 25-28 नवंबर, 2010 के 28वें वार्षिक बैठक में विकसित चूहों में आर्सेनिक की न्यूरोबिहेविअरल विषाक्तता पर पेपर प्रस्तुत करने हेतु एस एस परमार रिसर्च फाउंडेशन पुरस्कार प्राप्त किया ।
  • श्री मनीष मिश्रा डीबीटी एसआरएफ ने 29-31 अक्टूबर 2010 को आई.आई.टी.आर., लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी बायोलॉजिकल अनुसंधान संगोठी में वैकल्पिक पशु मॉडल: वर्तमान और भविष्य परिप्रेक्ष्य पर इन विवो अध्ययन में हेक्साजवेलेन्टन क्रोमियम ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर में डबल स्ट्रैनन्डक ब्रेक का कारण बनता है" पेपर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
  • श्री राजेश एस यादव ने जामिया हमदर्द, नई दिल्ली, भारत में 09-11 दिसम्बर 2010 को विषविज्ञान सोसायटी के 30वें वार्षिक सम्मेलन और संगोष्ठी में हर्बल योगों के लिए सुरक्षा अध्ययन के लिए आवश्यकताएँ रणनीति "चूहों और curcumin की सुरक्षा प्रभावकारिता में आर्सेनिक प्रेरित डोपामिनर्जिक dysfunctions" पर पेपर के लिए मिनेसोटा विश्वविद्यालय का अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया ।

2009-10

  • डॉ. के. सी. गुप्ता ने सदस्य के रूप में कार्य किया
    "भारत में नैनोटेक्नोंलॉजी हेतु नियामक ढांचा" का प्रारूप तैयार करने हेतु कार्यदल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली
    ग्रामीण प्रौद्योगिकी की खोज, प्रलेखन/ विधिमान्यकरण तथा पेटेंट/ संचालन करना तथा अप स्‍केलिन्‍ग तथा नवीनता की विशेषज्ञ  समिति, काउंसिल फार एडवांसमेंट आफ पीपुल्‍स एक्‍शन एण्‍ड सरल टेक्‍नोलाजी(सी ए पी ए आर टी) नई दिल्ली
    • सेन्ट्रल क्राइसिस ग्रुप, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली
    • अनुसंधान परिषद् -आई एम टी ई सी एच, चंडीगढ़ तथा एनईईआरआई, नागपुर
    • प्रबंध परिषद्, सी डी आर आई, लखनऊ
    भारत से बाहर की प्रयोगशालाओं में मीसल्स वैक्सीन का परीक्षण आई सी एम आर नई दिल्ली
    • "इंसेफ्लाइटिस जैसे संलक्षण" पर विशेषज्ञ समूह, आई सी एम आर, नई दिल्ली
    • परसि‍सटेन्ट आर्गेनिक पाल्यूटेन्ट्सस (पी ओ पी), पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली की स्टॉकहोम कन्वेन्शन हेतु नेशनल स्टी्यरिंग समिति
    • यूनानी औषधियों के पूर्व -नैदानिक अध्ययनों हेतु एक केन्द्र की स्थापना के संबंध में संस्तुतियों को अंतिम रूप देने हेतु उप-समिति की बैठक, सी सी आर यू एम, नई दिल्ली्
    • अवार्ड समिति, एस जी पी जी आई एम एस, लखनऊ
  • डॉ. मुकुल दास ने सदस्य संपादक मंडल में कार्य किया
    • जे. बायोफिजिकल केमिसट्री
    • जे.इनवार्नमेन्ट प्रोटेक्शन
    • टॉक्सीकोलाजी मेकानिज्म तथा मेथड्स, 2009-2010
    • चेयरमैन, फूड एडीटिव्स कमिटी (एफ ए डी एस) भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली
    • मेम्बर, फूड एण्ड एग्रीकल्चर डिवीजन काउंसिल (एफ ए डी सी) बी आई एस, नई दिल्ली
    • मेम्बर, फूड एडीटिप्‍स, फ्लेव एण्ड प्रोसेसिंग एड्स पर साइंटिफिक पैनल एफ ए एस एस आई, नई दिल्ली
  • डॉ. के. पी. सिंह, ने सदस्य के रूप में कार्य किया:-
    • यू0 पी0 स्टेट गंगा रिवर अथारिटी
    • स्टेट इनवार्नमेन्ट इमपैक्ट असेसमेन्ट अथारिटी, यू0 पी0
  • डॉ.इकबाल अहमद ने सदस्य के रूप में कार्य किया:-
    • रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड,  इराज लखनऊ मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ
    • डिपार्टमेन्टल रिसर्च कमिटि, इंटीग्रल यूनीवर्सिटी, लखनऊ
  • डॉ. योगेश्व्रर शुक्ला ने कार्य किया:-
    • मेम्बर, एडीटोरियल बोर्ड, वर्ल्ड जर्नल आफ गैस्ट्रोइनेस्टाइनल ओंकोलाजी
    • एसोसिएट एडीटर, जर्नल ऑफ इंटीग्रेटेड ओमिक्स
  • डॉ. कृष्ण गोपाल ने सदस्य के रूप में कार्य किया:-
    • डायरेक्टोरेट आफ कोल्डवाटर फिशरीज, भीमताल ( डी सी एफ आर) को रिसर्च एडवाइजरी कमिटि (आर ए सीद)
    • गंगा रिवर कंजर्वेशन अथारिटी भारत सरकार की वर्किन्गम कमिटि
    • देश  के ग्रामीण स्कूलों में पेयजल शोधन प्रणाली हेतु सूचीबद्ध करने हेतु हाई लेवल टेक्नीकल कमिटि (एच एल टी सी),  पेयजल आपूर्ति विभाग भारत सरकार
    • तीन वर्षों हेतु सदस्य / वाइस चेयरमैन स्टेट लेवल एक्सपर्ट अप्रेसल कमिटि (एस ई ए सी) यू0 पी0, जिसमें अधिसूचना संख्या 1533(ई) 14 सितंबर, 2006 में वर्णित प्रक्रिया पर आधारित इन्वार्नमेन्ट क्लियरेन्स के उद्देश्य से गठन किया गया ।
  • डॉ. आलोक धवन निर्वाचित हुए :-
    • फेलो, द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस, भारत
    • फेलो, द एकेडमी ऑफ इन्वार्नमेटल बायोलॉजी, भारत
  • उन्होंने कार्य किया:-
    • मेम्बर, वर्किन्ग ग्रुप आन नैनोटेक्नोलॉजी, भारतीय मानक ब्यूरो, 2009
    • मेम्बर, नैनोमेडिसिन पर टास्कफोर्स, आई सी एम आर, 2009
    • सक्रेटरी, द नेशनल एकेडमी आफ साइंसेस (भारत) लखनऊ चैप्टर : 2009
    • जनरल सेक्रेटरी, इंडियन नैनोसाइंस सोसायटी
    • उन्होंने "द कोमेट असे इन टॉक्सीकोलाजी" शीर्षक पर एक पुस्तक का संपादन किया जिसे रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री यू के द्वारा इसकी श्रृंखला ''इशूज इन टॉक्सीकोलाजी'' के अंतर्गत सितंबर, 2009 में प्रकाशित किया गया, जिसमें प्रोफेसर डायना एंडरसन ब्रैडफोर्ड यूनीवर्सिटी, यू0 के0 भी सम्मिलित थी।
    • उन्होंने मेम्बर एडीटोरियल बोर्ड ऑफ म्यूटाजेनेसिस में भी कार्य किया ।
  • डॉ.पी. डी. द्विवेदी ने सदस्य संपादक मंडल के रूप में कार्य किया
    • इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बायोटेक्नोलाजी एण्ड मालीक्यूटलर बायोलाजी रिसर्च 2009-2010
    • जी0 एम0 क्राप्स 2009
  • डॉ. वी. पी. शर्मा ने सदस्य के रूप में कार्य किया :-
    • प्लास्टिक शेक्शीनल कमिटि, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली
    • आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ की सलाहकार समिति
  • डॉ. बी. एन. पॉल ने सदस्यि के रूप में कार्य किया:-
    • सेक्शनल कमिटि तथा सब कमिटि ऑन सोप्स तथा अन्य सरफेस एक्टिव एजेन्ट्स, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली
  • श्री एन. मणिक्कतम को पुरस्का्र प्राप्तन हुआ :-
    • नोर्मन ई बोरलाग इंटरनेशनल एग्रीकल्‍चरल साइंस एण्डत टेक्नोआलॉजी फेलोशिप प्रोग्राम वर्ष 2009.10
    • उन्होंने सदस्य, जेनेटिक इंजीनियरिंग एण्ड अप्रेसल कमिटि (जी0ई0ए0सी0) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एम ओ ई एफ) नई दिल्ली में कार्य किया ।
  • डॉ. वी. के. खन्ना को पुरस्का्र प्राप्तम हुआ :-
    •   इंडियन एकेडमी आफ न्यूरोसाइंसेस का ज्योत्सनमयी रघुनाथ भट्टाचार्या पुरकार उनके पेपर शीर्षक ''एटीन्यूएशन ऑफ आर्सेनिक न्यूंरोटॉक्सीसिटी बाय करक्यूमिन इन रैट्स'' के लिए दिया गया जो टॉक्सीकोलाजी एण्ड अपलायड फर्माकोलॉजी 240(3),367-376(2009)  में प्रकाशित हुआ ।
  • डॉ. राम चन्द्रा निर्वाचित हुए :-
    • फेलो, द एकेडमी ऑफ इनवार्नमेंटल बायोलाजी, भारत
    • सदस्य, एकेडमी एडवाइजरी बोर्ड इन लाइफ साइंसेस, द एनर्जी एण्डू रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टी ई आर आई)नईदिल्ली
  • डॉ. एस. सी. बर्मन ने सदस्ये के रूप में कार्य किया :-
    • एकेडमी एडवाइजरी बोर्ड इन इनवार्नमेन्टल साइंसेस, द एनर्जी एण्डय रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टी ई आर आई) नई दिल्ली
  • डॉ. कौसर एम अंसारी ने ''यंग साइंटिस्ट अवार्ड'' यू0 पी0 काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलाजी, लखनऊ से वर्ष 2008-09 के लिए 29 मार्च, 2010 को प्राप्त किया ।
  • डॉ. ए. बी. पंत, एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर, सोसायटी आफ टॉक्सीकोलाजी, भारत निर्वाचित हुए ।
  • श्री अनुराग ज्योति ने यंग साइंटिस्ट, अवार्ड 2009 प्राप्त किया । जिसे इनवार्नमेटल पाल्यूशन, इकोलाजी तथा ह्यूमन हेल्थ पर, जूलॉजी विभाग, श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, तिरूपति में आयोजित संगोष्ठी में प्राप्त हुआ ।
  • श्री बृजेश कुमार सिंह ने सर्वोत्तम पोस्टर पुरस्कार अपने पेपर ''इनवाल्वसमेन्ट आफ माइटोकांड्रियल रिडॉक्सम इमबैलेन्स/डिसफंक्शन ड्यूरिंग निमेसुलाइड इंडयूस्ड् हीपेटोटॉक्सीससिटी: प्रोटेक्शतन एकार्डेड बाय कैम्फीन एण्ड जेरानॉयल'' के लिए ''इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आन एडवांसेस इन फ्री रेडिकल्स रिसर्च, नेचुरल प्रोक्ट्स, एण्टीआक्सींडेण्ट्स तथा रेडियो-प्रोटेक्टार्स इन हेल्थ तथा सोसायटी आफ फ्री रेडिकल्स रिसर्च, भारत की नौंवी वार्षिक बैठक में दिया गया ।
  • सुश्री श्रुति सिंह ने सर्वोत्तम पपर प्रस्तुतीकरण हेतु पुरस्कार प्राप्त किया जिसका शीर्षक '' एन आर एफ 2 मीडियेटेड रेगुलेशन आफ स्ट्रेस रेसपांसिव एण्ड एण्टी ऑक्सीडेण्ट जीन्स इन प्राइमरी रैट हीपेटोसाइट्स अंडर निमेसुलाइड इंडयूस्ड ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस'' था जिसे ''इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आन एडवांसेस इन फ्री रेडिकल्स रिसर्च, नेचुरल प्रोडक्ट्स, एण्टीटऑक्सीडेण्ट एण्डक रेडियो प्रोटेक्टार्स इन हेल्थ तथा सोसायटी आफ फ्री रेडिकल रिसर्च, भारत की नौवीं वार्षिक बैठक में दिया गया ।
  • श्री आशुतोष पाठक को सर्वोत्ताम पोस्टिर- पेपर पुरस्काणर एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट  (ए एम आई) भारत के 50 वें वार्षिक सम्मेलन में दिया गया । जिसका शीर्षक ''मालीक्यूलर कैरेक्टाराइजेशन आफ जीन्स इनवालण्ड इन द बायोडीग्रेडेशन आफ 1,2,4 ट्राईक्लोरोबेंजीन फ्राम अ बार्डीटेला स्पीरशीज स्ट्रे न आई आई टी आर -02'' था ।
  • श्री पूजा सिंह को सर्वोत्तम पुस्तुतीकरण पुरस्कार राष्ट्रीय संगोष्ठी (राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी 2010) इंडियन आयल कारपोरेशन (आई ओ सी एल) फरीदाबाद द्वारा 12 जनवरी 2010 को इंडिया हैबीटैर सेन्टर में आयोजन के दौरान दिया गया । उनके पेपर का शीर्षक ''पेट्रोलियम उद्योग/ प्रयोग द्वारा जनति पर्यावरण प्रदूषण के निवारण हेतु जैवप्रौद्योगिकी उपाय'' था ।
  • श्री अमित कुमार श्रीवास्तव को सर्वोत्तवम पेपर पुरस्कार शीर्षक ''जनोटॉक्सिक इनफेक्ट्स आफ मैनकोजेब आन कल्चर्ड ह्यूमन लिम्फोसाइट्स'' हेतु इनवार्नमेन्टल म्यूनटाजेन सोसायटी आफ इंडिया (इ0एम0एस0आई0) के 35 वें सम्मेलन तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में 12-14 मार्च, 2010 के दौरान म्यूईटाजेन एण्ड जेनेटिक डाइवर्सिटी फार हेल्थे एण्ड एग्रीकल्चर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान दिया गया ।

2008-09

  • डॉ. मुकुल दास ने चेयरमैन, फूड एडीटिव्स सेक्शटन कमिटी, एफ0ए0डी0 8, भारतीय मानक ब्यूरो, नई दिल्ली, 2008-2009 में कार्य किया ।
  • डॉ. मुकुल दास ने डी.बी.टी. टास्क मेम्बर फोर्स फार फूड एण्डफ न्यूयट्रीशन नई दिल्ली सेक्यो्रिटी,2008-2009 में कार्य किया ।
  • डॉ. मुकुल दास को फंक्शनल फूड्स पर ई यू-इंडो सहयोगी प्रस्तावों की समीक्षा हेतु विशेषज्ञ के रूप में ब्रसेल्स, बेल्जियमए मार्च 15-20,2009 को आमंत्रित किया गया।
  • डॉ. पी. कक्क‍ड़ को सी.एस.आई.आर. लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (09/01) को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु महानिदेशक, सी.एस.आई.आर. ने "सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट" प्रदान किया ।
  • डॉ. डी. के. अग्रवाल को ड्रग्स टेकनीकल एडवाइजरी बोर्ड  (डी.टी.ए.बी.) ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डी.टी.ए.बी.) नई दिल्ली 2008 में सदस्य नियुक्त किया गया ।
  • डॉ. कृष्ण गोपाल को राष्ट्रीय संगोष्ठी "इन्वार्नमेन्टल स्ट्रेस एण्ड बायोरिसोर्स मैनेजमेण्ट" 28 वॉ वार्षिक सत्र, एकेडमी ऑफ इन्वार्नमेन्टल बायोलाजी, भारत जामिया हमदर्द (हमदर्द विश्‍वविद्यालय) नई दिल्ली में नवंबर, 20-22, 2008 में सम्मानित किया गया ।
  • डॉ. आलोक धवन को द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस, भारत द्वारा विषविज्ञान के क्षेत्र में 2008, व्या‍ख्याबन हेतु सम्मान दिया गया । उन्होंधने जी.ए.डी.वी.ए.एस.यू. लुधियाना में यह व्या‍ख्यान दिया ।
  • डॉ. आलोक धवन और डॉ. मुकुल दास ने एकेडेमिक प्रेस द्वारा प्रकाशित अंतर्राषट्रीय जर्नल "नेनौटॉक्सीखकोलाजी" के विशेष अंक को संपादित किया।
  • डॉ. राम चन्द्रा को एकेदमी ऑफ इन्वार्नमेन्टपल बायोलाजी (2008) का फेलो चुना गया।
  • डॉ. वी. के. खन्ना को इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोसाइंसेस का 2008 में फेलो चुना गया।
  • डॉ. ए. बी. पन्त को सोसायटी ऑफ टॉक्सीकोलाजी, भारत का 2008 में फेलो चुना गया ।
  • सुश्री मधुलिका त्रिपाठी को सोसायटी ऑफ टॉक्सीकोलाजी भारत के 28वें वार्षिक सम्मेलन 16-18 अक्टूबर, 2008 लुधियाना में पोस्टर प्रस्तुतीकरण हेतु गोल्ड मेडल दिया गया जिसका सह-संपादन बृजेश सिंह और डॉ0 पी0 कक्कड़ ने किया ।
  • डॉ. राखी अग्रवाल को "सेठ रूप लाल अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल (सर्वोत्तम मौखिक प्रस्तुतीकरण) 2008 में सोसायटी ऑफ टॉक्सीकोलाजी भारत द्वारा पुरस्कार दिया गया ।

2006-07

  • डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा को "शिप ब्रेकिंग" पर सुप्रीम कोर्ट टेक्निकल एक्सजपर्ट कमिटी का सदस्य नामित किया गया ।
  • डॉ. वीरेन्द् मिश्रा को केन्द्री्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्लीए की रिसर्च एडवाईजरी तथा मॉनीटरिंग कमिटी (आरएएमसी) का सदस्य‍ नामित किया गया ।
  • डॉ. दीपक अग्रवाल को 2 फरवरी, 2007 को कार्यान्वरयन हेतु जारी (एनएबीएल प्रकाशन सं0 102) बायोलॉजिकल टेस्टिंरग लैबोरेटरीज हेतु एनएबीएल विशिष्टश दिशा निर्देश को ड्राफ्ट करने वाली तकनीकी समिति का सदस्य् नामित किया गया ।
  • डॉ. दीपक अग्रवाल को सेन्ट्रुल इन्‍सेक्टीकसाइड्स बोर्ड तथा रजिस्ट्रे शन कमेटी, कृषि मंत्रालय, नई दिल्लीय 2007 की रेगूलेट्री सबमिशन के मूल्यां कन की टॉक्सी कोलॉजी एक्सडपर्ट पैनल का सदस्यी नामित किया गया ।
  • डॉ. दीपक अग्रवाल को भारत तथा एशिया के अन्यथ देशों में जीएलपी प्रशिक्षण और कार्यान्व्यन गतिविधियों में सहायता हेतु 49,900 डालर के साथ "डब्लू एचओ/टीडीआर-जीएलपी नेटवर्क एशिया" 2007 का रीजनल कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया ।
  • डॉ. दीपक अग्रवाल को भारत तथा एशिया के अन्यथ देशों में जीएलपी प्रशिक्षण और कार्यान्व्यन गतिविधियों में - डॉ0 कृष्ण0 गोपाल को बुन्दे लखंड विश्व‍विद्यालय झांसी के पर्यावरण विज्ञान हेतु रिसर्च डिग्री कमेटी का सदस्यॉ नियुक्तृ किया गया ।
  • डॉ. कृष्ण गोपाल को यूपी,काउन्सिल ऑफ एस एण्डा टी, लखनऊ की रिसर्च एडवाइजरी कमेटी का सदस्यन नामित किया गया ।
  • डॉ. कृष्ण गोपाल ने 23-25 दिसंबरए 2006 के दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालयए रीवा ;एमपीद्ध के "स्कूल ऑफ इनवार्नमेटल बायोलॉजी" में "द एकेडमी ऑफ इन्वा0र्नमेटल बायोलॉजी" आईटीआरसी, लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेबलन में तीसरा पुरस्कासर प्राप्त किया ।
  • डॉ. एस. के. भार्गव को जुलाई 2007 से चेयरमैन, इन्वार्नमेंटल क्वालिटी ऑफ द एक्स पर्ट स्टे ट लेवल इम्पैक्टष असेसमेंट अथार्टी, यूपी नामित किया गया ।
  • डॉ. कृष्ण गोपाल को जुलाईए 2007 से सदस्य, इआईए प्रोसेस ऑफ द एक्स्पर्ट स्टेलट लेवल इम्पैनक्टे असेसमेंट अथार्टी, यूपी नामित किया गया ।
  • डॉ. के. पी. सिंह को जुलाईए2007 से, एमओइएफ, भारत सरकार द्वारा गठित इआईए प्रोसेस, इन्वार्नमेंट क्वाडलिटी ऑफ द स्टेट लेवल इन्वांर्नमेंट इम्पै7क्टे असेसमेंट अथार्टी, यूपी का सदस्य नामित किया गया ।
  • डॉ. पूनम कक्क्ड़ को मई, 2006 में पेरियार मन्नामाई विश्वेविद्यालय के अंर्तगत पेरियार टेक्नोइलॉज#2332;ी इन-क्यूडबेटर की गवर्निंग बॉडी के निदेशकों मे से एक नियुक्ते किया गया ।
  • डॉ. पूनम कक्कड़ को 2007-09 की अवधि के दौरान सोसायटी फार फ्री रेडिकल रिसर्च-इंडियाए एसएफआरआर-इंटरनेशनल की एक घटक निकाय के एक्जीएक्यू टिव काउन्सिल मेम्बर के रूप में चयन किया गया ।
  • डॉ. मुकुल दास को नेशनल ऐकेडमी ऑफ एग्रीकल्चिरल साइंसेस (एफएनएएएस) का फेलो चयन किया गया ।
  • डॉ. मुकुल दास को "टाक्सीकोलॉजी इंटरनेशनल" जर्नल के एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य नामित किया गया ।
  • डॉ. मुकुल दास को "बायोटेक्नोलॉजिकल एप्रोचेज फार फूड एण्ड। न्यूडट्रीशनल सेक्यो रिटीए नई दिल्ली।ए 2006-09" के डीबीटी टास्कोफोर्स मेम्बनर नामित किया गया ।
  • डॉ. मुकुल दास को 12 मार्चए 2007 को चेयरमैन, फूड ऐडीटिव्सर सेक्शान सबकमिटी,एफएडी 8, ब्यू2रो ऑफ इंडियन स्टैं डडर्स, नई दिल्ली नामित किया गया ।
  • डॉ. वी. पी. शर्मा को 2006-08 के लिए उत्त्र प्रदेश एसोसिएशन आफ साइंस एण्डब टेक्नोएलोजी एडवांसमेंट का सचिव चयन किया गया ।
  • डॉ. डी. कार चौधरी वैज्ञानिक को 18 जनवरी,ए 2007 को (यूकीऐरी) प्रमुख पुरस्काटर, ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा प्रथम यूके.इंडिया एक्सीकलेंस इन रिसर्च इनीसिएटिव प्रदान किया गया ।
  • डॉ. योगेश्विर शुक्ला को 2007-09 हेतु इन्वातर्नमेंटल म्यूटाजेनेसिस सोसायटी का जनरल सेक्रेट्री चयन किया गया

2005-06

  • डॉ. मुकुल दास को 27 अप्रैल, 2005 को स्टेट पब्लिक एनालिसिस लैबोरेटरी के 91वें वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।
  • डॉ. मुकुल दास को 2005-07 हेतु इन्वा0र्नमेंटल म्यू टाजेन सोसायटी आफ इंडिया के एक्जीटक्यूंटिव कमिटी मेम्बॉर के रूप में चयन किया गया ।
  • डॉ. जी. एस. डी. गुप्ता को 2006-07 की अवधि हेतु एकेडमी आफ इन्वायर्नमेंटल बायोलोजी का ट्रेजरर चयन किया गया ।
  • डॉ. ए. के. अग्रवाल ने इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूनरोसाइंसेसए बंगलोर की वार्षिक बैठक में न्यूमरोसाइंस के क्षेत्र में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठक पेपर हेतु ज्योनत्सेना माई रघुनाथ भट्टाचार्या अवार्ड प्राप्त किया ।
  • डॉ. ए. पी. साहू को सामान्यसतरू इन्वा र्नमेंटल साइंसेस और विशेषकर विषविज्ञान में मूल्यइवान योगदान को मान्यएता देने हेतु इंडियन ऐकेडमी ऑफ इन्वा र्नमेंटल साइंसेसए हरिद्वार द्वारा 28 नवंबर, 2005 को जयपुर, भारत में गोल्डइ मेडल और आनरेरी फेलोशिप(एफआइएईएस) प्रदान किया गया ।
  • डॉ. आर. के. उप्रेती को एकेडमी आफ साइंस फार एनीमल वेलफेयर द्वारा सुरजाबेन जेठालाल ठाकेर अवार्ड 2005 प्रदान किया गया ।
  • डॉ. कृष्ण गोपाल को बनारस हिंदू विश्वाविद्यालय, वाराणसी में 21 फरवरी 2006 को आयोजित 8वें इंडियन एग्रीकल्चारल साइंटिस्टद एण्ड फार्मर कांग्रेस के अवसर पर बायोब्डी रिसर्च सोसायटी इलाहाबाद द्वारा "साइंटिस्टर आफ द इयर 2006" प्रदान किया गया ।
  • डॉ. पूनम कक्कड़ को सीएसआर्इआर और सीसीआरयूएम (सेंट्रल काउन्सिल फार रिसर्च इन आयुर्वेदा एण्डत सिद्धा) के मध्य् एक एम.ओ.यू. के अन्त र्गत 5 वर्षों हेतु हर्बल ड्रग्स पर सहयोगी अनुसंधान के अनुवीक्षण हेतु सीएसआईआर द्वारा अगस्तद, 2005 में संयुक्ता कार्यान्वलयन समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया ।
  • डॉ. पूनम कक्कड़ को 23-25 जनवरी, 2006 को इंडो.यूएस साइंस एण्ड् टेक्नोअलॉजी फोरम द्वारा आयोजित "इंडो.यूएस इनीसिएटिव ऑन टेक्नोंप्रेनोरशिप इन एकेडेमिया में सीएसआईआर द्वारा चुने गये 40 टेक्नोप्रेनुअर्स में से एक के रूप में प्रतिभागिता हेतु चयन किया गया ।
  • डॉ. योगेश्वंर शुक्ला को द नेशनल एकेडमी साइंसेस इलाहाबाद (इंडिया) के सदस्यट के रूप में चुना गया ।
  • डॉ. योगेश्वंर शुक्ला को नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेस नई दिल्लीर के सदस्यस के रूप में चुना गया ।
  • डॉ. योगेश्वंर शुक्ला को इन्वा र्नमेंटल म्यूाटाजेन सोसायटी आफ इंडिया का जनरल सेक्रेट्री चुना गया ।
  • डॉ. वी. पी. शर्मा को मैनेजमेंट सिस्टएम्सड इंस्टीजट्यूट, नोयडा द्वारा क्यू एम एस लीड आडीटर के रूप में मान्यॉता दी गयी । यह नेशनल रजिस्ट्रे शन बोर्ड फार परसोनल एण्ड‍ ट्रेनिंग से पंजीकृत है और क्यू सीआई का एक घटक तथा आईपीसी का मेम्बर है ।
  • डॉ. आलोक धवन को 2005 के दौरान बायोमेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में आईसीएमआर का शकुन्ततला अमीर चंद पुरस्काथर 2002 प्रदान किया गया ।
  • डॉ. आलोक धवन को इन्वार्नमेंटल म्यूडटाजेन सोसायटी आफ इंडिया का वाइस प्रेसीडेंट चुना गया ।
  • डॉ. ए.बी. पंत को नेशनल एकेडमी आफ साइंसेस और नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेस, इंडिया का सदस्य् चुना गया ।
  • डॉ. अदेकुनले ए बाकारे (टीडब्लूमएस फेलो) ने इंटरनेशनल ‍ सिमपोजियम ऑन इन्वापर्नमेंटल म्यूरटाजेनेसिस एण्डड पब्लिक हेल्थे तथा इन्वा र्नमेंटल म्यू6टाजेन सोसायटी आफ इंडिया के 31वें वार्षिक सम्मे्लन, हैदराबाद, 23-25 फरवरी, 2006 में मौखिक प्रस्तुडतीकरण हेतु पुरस्कावर प्राप्त किया ।
  • श्री सिया राम, एसआरएफ ने शीर्षक "प्रोबिंग गोज इन सिलिको : डिटेक्श न आफ डायरियाजेनिक इसेरिसिया कोलाई सीरोटाइप्सड इन वाटर बाय टेकमैन प्रोब्सब" पर इंटरनेशनल कान्फ्रें स आन टाक्सी2कोलॉजी, इन्वासर्नमेंटल एण्डक आक्यूपेशनल हेल्थि, 14-17 नवंबरए 2005ए आईटीआरसी, लखनऊ में सर्वोत्त म मौखिक पेपर पुरस्कावर प्राप्त किया ।
  • सुश्री नीतू कालरा एसआरएफ ने नेशनल इन्टीपट ट्यूट आफ न्यू्ट्रिशन, हैदराबाद में आयोजित इन्वा र्नमेंटल म्यूसटाजेन सोसायटी आफ इंडिया के 31वें वार्षिक सम्मेलन में सर्वोत्तूम पेपर हेतु पुरस्कार प्राप्त किया । जिसका शीर्षक "मेकानिज्मड आफ एपोपटोसिस इंडक्शमन बाई ब्लै्क टी इन ह्यूमन प्रोस्टे्ट कैंसर सेल लाइन एलएनसीएपी" था ।
  • सुश्री पुष्पा लता जेआरएफ ने इंटरनेशनल कान्फ्रें स आन टाक्सीटकोलॉजीए इन्वामर्नमेंटल एण्ड आक्यूरपेशनल हेल्थुए 14-17 नवंबर, 2005, आईटीआरसी, लखनऊ में सर्वोत्त म पोस्टवर अवार्ड प्राप्तू किया । जिसका शीर्षक "प्रोबिंग एन्ट्रो कोसी इन सरफेस वाटर्स रू प्लेआट टू पीसीआर" था ।
  • श्री एल.के. द्विवेदी ने बीबीएयू, लखनऊ में 27-29 फरवरीए 2006 के दौरान आयोजित पर्यावरण प्रब्रंधन हेतु मुद्दे और चुनौतियॉए विजन 2025 पर राष्ट्रीय संगोष्‍ठी में सर्वोत्तरम पोस्ट र पुरस्कायर प्राप्त् किया, जिसका शीर्षक "ह्यूमन हेल्थव रिस्की असेसमेंट: इन सिलिको एप्रोचेज" था ।

थीम विकल्प चुनें
फॉन्ट साइज़ प्रीडिफ़ाइंड स्किन कलर