विकसित एवं हस्‍तांतरित प्रौद्योगिकी

जल विश्‍लेषण किट :
ग्रामीण क्षेत्र में जन स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से पेयजल गुणवत्‍ता निर्धारण हेतु जल के फीजिको-केमिकल और बैक्‍टीरियोलॉजिकल विश्‍लेषण हेतु एक किट ।
सचल प्रयोगशाला वैन :
ग्रामीण और दूरगामी क्षेत्रों में घड़े के पेयजल के फीजिको केमिकल और बैक्‍टीरियोलॉजिकल निर्धारण हेतु एक सचल जल गुणवत्‍ता परीक्षण प्रयोगशाला ।
अमृत कुम्‍भ :
यह एक घरेलू कम लागत का पानी छानने का यंत्र है जिससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलजनित रोगों की समस्‍याओं का निवारण किया जा सके । यह कीटाणुनाशक प्रक्रिया फिजिको-केमिकल सिद्धांत पर आधारित है और जल में विद्यमान खनिज को परिवर्तित नहीं करती है।
सी डी स्ट्रिप :
सरसों के तेल में कार्सीनोजेनिक रंग बटर यलो की जांच हेतु यह एक रंग जांचने वाली पट्टी है । इसे गृहणियों के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों द्वारा रैन्डम प्रारंभिक जांच के लिए उपयोग किया जा सकता है ।


बैक्‍ट.ओ.किल :
जल को कीटाणु मुक्‍त करने हेतु एक इलेक्‍ट्रानिक उपकरण ।

उपर्युक्‍त प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण हेतु उपलब्‍ध है । कृपया विवरण हेतु संपर्क करें :

निदेशक
सी.एस.आई.आर.-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्‍थान
पोस्‍ट बाक्‍स सं0 80, महात्‍मा गांधी मार्ग
लखनऊ - 226 001, भारत
फोन (निदेशक कार्यालय): +91-522-2621856, 2628227, 2613357
फोन (इपीबीएएक्‍स): +91-522- 2627586, 2613786
फैक्‍स: +91-522-2628227,2611547
ईमेल: director@iitrindia.org
थीम विकल्प चुनें
फॉन्ट साइज़ प्रीडिफ़ाइंड स्किन कलर