थीम विकल्प चुनें :
फॉन्ट साइज़ :
प्रीडिफ़ाइंड स्किन कलर :
खोज सामग्री :

अंतरराष्‍ट्रीय वैज्ञानिक हिंदी संगोष्‍ठी ‘‘स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर्यावरण: वर्तमान चुनौतियां एवं भविष्‍य की संभावनाएं’’ 03-05 जून, 2024



सी.एस.आई.आर.- भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ, में 03 जून, 2024 को प्रातः लगभग 10:00 बजे तीन दिवसीय “अंतरराष्‍ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्‍ठी ‘‘स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर्यावरण: वर्तमान चुनौतियां एवं भविष्‍य की संभावनाएं’’ 03-05 जून, 2024 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि :श्री अरुण सिंघल, आईएएस, महानिदेशक, राष्ट्रिय अभिलेखागार, भारत सरकार थे। मुख्य अतिथि महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह पूरी तरह जनमानस से जुड़ा हुआ है। दूषित पर्यावरण के कारण बीमारियाँ बहुत बढ़ रही हैं। पर्यावरण का स्वच्छ बना रहना नितांत आवश्यक है। पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की ज़िम्मेदारी है। उन्हों ने कहा कि ऊर्जा, जल स्रोतों आदि का संरक्षण और ऊर्जा की खपत को कम करना तथा पानी की बचत करना प्रत्येक स्तर पर जरूरी है। उन्होंने सौर्य ऊर्जा के उपयोग एवं परिवहन हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट तथा छोटी-छोटी दूरियों के लिए साइकिल का उपयोग पर बल दिया । श्री सिंघल ने कहा कि सीएसआईआर-आईआईटीआर विषविज्ञान के क्षेत्र में न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर कार्य कर रहा है।

डॉ. भास्कर नारायण, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईटीआर ने सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संगोष्ठी के माध्यम से हमारा प्रयास है कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन कर इनके निवारण हेतु कार्य किया जाए एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया जाए। निदेशक महोदय ने श्री अन्न(मोटे अनाजों) से बनने वाले व्यंजनों पर सीएसआईआर-आईआईटीआर द्वारा आईएचएम के साथ प्रकाशित पुस्तक का उल्लेख करते हुए कहा कि मोटे अनाज हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं। इनका सेवन कर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री अन्न(मोटे अनाज) बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध रहें इस पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। निदेशक महोदय ने कहा कि अच्छे भविष्य हेतु पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना बहुत आवश्यक है। हमारा संस्थान इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और हम इस संगोष्ठी के माध्यम से अच्छे वातावरण को बनाए रखने के लिए और बेहतर उपायों की तलाश करेंगे।

डॉ. वीपी शर्मा, मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर-आईआईटीआर संगोष्‍ठी आयोजन समिति के अध्यक्ष थे और डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईटीआर संगोष्ठी के संयोजक थे। डॉ. विकास श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईटीआर सह-संयोजक थे। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच का संचालन श्री शुभांग मिश्रा ने किया।