राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी "पर्यावरण एवं स्वास्थ्य"

वैज्ञानिक कार्यक्षेत्र में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को उतरोत्तर बढ़ाने एवं सामान्य जन तक नवीनतम वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु लखनऊ स्थित सीएसआईआर की चारों प्रयोगशालाओं: सीएसआईआर-औद्योगिक विषविज्ञान अनुसंधान केंद्र (वर्तमान में सीएसआईआर-आईआईटीआर), सीएसआईआर-सीडीआरआई, सीएसआईआर-एनबीआरआई, सीएसआईआर-सीमैप के संयुक्त तत्त्वावधान में आईटीआरसी में वर्ष 1998 में 27-28 फरवरी के दौरान "राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी: पर्यावरण एवं स्वास्थ्य" का हिंदी माध्यम में आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के वैज्ञानिंकों एवं शोध छात्रों ने भाग लिया।

इस संगोष्ठी में प्रस्तुत व्याख्यानों उपरांत आमंत्रित लेखों का एक संकलन, "पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं स्वास्थ्य नए आयाम", विश्व पर्यावरण दिवस 1998 को प्रकाशित किया गया। संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध पत्रों का सारांश, "पर्यावरण एवं स्वास्थ्य" शीर्षक से वैज्ञानिक शोध पत्र सारांश को प्रकाशित किया गया।

थीम विकल्प चुनें
फॉन्ट साइज़ प्रीडिफ़ाइंड स्किन कलर