सी.एस.आई.आर.-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (सी.एस.आई.आर.-आई.आई.टी.आर.), लखनऊ की स्थापना 1965 में हुई जो कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् की संघटक प्रयोगशाला है। संस्थान का "विषविज्ञान भवन परिसर" महात्मा गाँधी मार्ग और "सी.आर. कृष्णमूर्ति परिसर" लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर 17-18 वें किलोमीटर के मध्य स्थित है।
आई.आई.टी.आर. विषविज्ञान के आला क्षेत्रों में शोध संचालित करती है। इसमें औद्योगिक और पर्यावरण संबंधी रसायनों के मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव एवं वायु,जल एवं मिट्टी में प्रदूषकों के पर्यावरण संबंधी अनुवीक्षण सम्मिलित हैं। आगे जाने..